पाकुड़। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विपिन चंद्र गुप्ता के निर्देश अनुसार सोमवार को सदर प्रखंड के मनीरामपुर एवं हिरणपुर प्रखंड के मनीडांगा पंचायत में ओस्टियोआर्थराइटिस एवं मस्कुलोस्केलेटन आयुष कैंप का आयोजन किया गया। पाकुड़ प्रखंड के मनीरामपुर कैंप में 175 एवं हिरणपुर प्रखंड के मनिडांगा कैंप में 90 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा दिया गया।
इस कैंप में पुराना जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, गठिया, कमर का दर्द, पैर में दर्द, पुराना चोट, पैर में सुन्नपन, यूरिक एसिड आदि से परेशान मरीजों का स्क्रीनिंग एवं मॉनिटरिंग कर उपचार एवं खान-पान के बारे में बताया गया। योग प्रशिक्षक प्रसनजीत राजवंशी एवं विशाल कुमार ने जोड़ों से संबंधित मरीजों को योगाभ्यास एवं जागरूक किया।
इस कैंप में आयुष पदाधिकारी डॉ. आबू तालिब, डॉ. कलेश कुमार, डॉ. सोहराब विश्वास, जिला परिषद सदस्य हंजेला शेख, पंचायत समिति सदस्य शेख साईफूदीन, कर्मचारी और सहिया उपस्थित थे।