समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा ने पदभार ग्रहण के बाद कहा कि पूरी इमानदारी,कर्तव्यनिष्ठा के साथ वे जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। एक एसडीओ के रूप में लोगों की हित पहली प्राथमिकता होगी. कार्यालय आनेवाले लोग पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यक्रमों के साथ-साथ उपायुक्त के दिशा-निर्देंश पर बेहतर परिणाम देने का प्रयास वे करेंगे.

श्री केरकेट्टा ने कहा कि पाकुड़ में विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी,आने वाले समय में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो उनकी प्राथमिकताओं में होगी।मालूम कि निवर्तमान सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित का स्थानांतरण शिक्षा विभाग में हुई है.इसके पूर्व निवर्तमान एसडीओ हरिवंश पंडित ने पुष्पगुच्छ देकर नये एसडीओ का स्वागत किया। उक्त मौके पर अनुमंडल कार्यालय के प्रधान सहायक मोहम्मद नुरुल हक,मोहम्मद नासिर,जय प्रकाश आजाद मौजूद थे।
