समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। नव निर्वाचित विधायक निसात आलम ने परिवार के साथ राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के रांची स्थित आवास में जाकर विधायक निसात आलम ने मुलाकात किया। विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली महिला विधायक ने हेमंत सोरेन को गुलदस्ता देकर अभिवादन किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम भी मौजूद थे। इस दौरान पाकुड़ विधायक निसात आलम के पोते व तनवीर आलम के पुत्र संग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मस्ती करते नजर आए। इस खास अवसर पर विधायक ने परिवार संग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ तस्वीर खींचाती नजर आई। वहीं इस दौरान आलम परिवार के खास सदस्य सैफ आलम भी मौजूद थे।प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के साथ एक शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान एक दूसरे को कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के साथ झारखंड एवं पाकुड़ विधानसभा के विकास और महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चाएं भी हुई। कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि नए साल 2025 में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में कई बड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं का सौगात मिलेगा। उन्होंने कहा कि पाकुड़ विधानसभा की चौतरफा विकास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खास नजर है।
