समाचार चक्र संवाददाता
हिरणपुर– बीते 17 जनवरी को हिरणपुर में हुई लाखो रूपये की चोरी मामले के अपराधी अमित नरसुन्दर को पुलिस ने मंगलवार रात को साहेबगंज जिला के कोटालपोखर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है.जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में पाकुड़ भेजा गया।वही एक बोलेरो वाहन व नगद 10 हजार रुपये भी बरामद किया गया।आइडियल कंट्रक्शन कम्पनी से 17 जनवरी की रात खिड़की का ग्रिल काटकर 4.36 लाख की चोरी की गई थी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के हाथ में पिस्टल भी दिख रहा था। पुलिस इस मामले की सघन जांच में जुटी हुई थी। जगह जगह पुलिस छापेमारी भी कर रही थी। इस बीच पाकुड़िया में हुई लूट मामले में हाथकाठी छिटकापाड़ा निवासी सूरज दुबे को गिरफ्तार किया गया था। हिरणपुर में हुई चोरी मामले में इनके संलिप्ता पाए जाने पर हिरणपुर पुलिस ने 31 जनवरी को रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया था। उधर गुप्त सूचना पर हिरणपुर थाना के एएसआई सुरेश उरांव व दिलीप कुमार ने कोटालपोखर में छापेमारी कर आरोपी अमित नरसुन्दर को गिरफ्तार किया। इसके निशानदेही पर पुलिस ने पाकुड़ में आरोपी के जीजा के घर मे छुपाकर रखे बोलेरो वाहन जेएच 16 एच 3834 को जब्त किया गया। इसके बाद आरोपी के घर बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बोहड़ागाछी स्थित घर से चोरी किये गए नगद राशि 10 हजार रुपये बरामद किया। बहरहाल पुलिस ने इस चोरी की मामले को उद्भेदन करने में सफलता पाई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि चोरी मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही एक वाहन और नगदी राशि भी बरामद की गई है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
