समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। संताल परगना हूल समिति पाकुड़ के तत्वधान में लड्डू बाबू आम बगान में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फल हक, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अजित कुमार टुडू मौजूद थे। आदिवासी दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम वीर शिबू सोरेन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सिद्धू-कान्हू मुर्मू पार्क में सिद्धू और कान्हू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।


आदिवासी समाज की एकता के साथ-साथ आदिवासियों की दशा और दिशा पर चर्चा की गई तथा समाज को शिक्षित व विकसित करने के साथ-साथ वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर बल दिया। आदिवासी समाज के युवाओं से खासकर अपनी संस्कृति, सभ्यता व परंपराओं को अक्षुण्ण रखने के लिए आगे आने की अपील की गई।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के युवाओं के द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड, प्रकाश गोंड, मार्क बास्की, जेम्स मरांडी, रामसिंह टुडू, लखन हांसदा आदि ने अहम भूमिका निभाया।
