समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़िया। प्रखंड मुख्यालय सहित थाना परिसर में शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने थाने में तैनात थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के कलई पर राखी बांधी। इस दौरान महिलाओं ने सभी के माथे पर तिलक लगाकर और उनकी आरती उतार कर लंबी उम्र की कामना की। इस कार्यक्रम के आयोजन से अपने परिवार से दूर रहकर थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी भी काफी खुश नजर आ रहे थे । वहीं पुलिस पदाधिकारी ने भी भाई का फर्ज निभाते हुए बहनों को उपहार स्वरूप भेंट दी । थाना प्रभारी ने कहा कि स्नेह व उत्साह से बांधी गई राखी उत्साह बढ़ा देती है। यह पर्व भाई व बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है। इसके अलावा रक्षा बंधन का त्योहार लोगों ने सुबह ही भाई के हाथ पर कलाई बांधकर दुआएं मांगी। मौके पर एसआई बिरसा मुंडा, एएसआई महादेव चौधरी, कालेश्वर साह सहित पुलिस जवान मौजूद थे।
