समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। कांग्रेस ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने दोनों महापुरुषों को नमन किया। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम ने दी। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि जिला एवं प्रखंड कांग्रेस कमिटी के संयुक्त नेतृत्व में गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर शहर के हरिणडांगा बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे आयोजित हुआ। इसके उपरांत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में 11:30 बजे मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने दोनों महापुरुषों के आदर्शों और विचारों को याद करते हुए कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रदेश सचिव सेमिनूल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद बकुल, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, रामविलास महतो, नगर अध्यक्ष वंशराज गोप, मंडल अध्यक्ष असरफुल हक, मैनूल हक, जोउद्दीन मंसूरी, मुखिया प्रतिनिधि अतिउर रहमान, मिथुन मंडल, भीम सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष शाहजमाल शेख, कादिर शेख, अजहरुद्दीन शेख, जाकिर शेख, कमरूल शेख तथा सोशल मीडिया चेयरमैन पियारुल इस्लाम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
विज्ञापन
