समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन
पाकुड़। जिला क्रिकेट संघ की ओर से रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में आयोजित स्कूल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे मैच में शुक्रवार को पाकुड़ के क्रिकेट इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए। पाकुड़ क्रिकेट के इतिहास में रनों के मामले में अब तक जितने भी रिकॉर्ड दर्ज थे, वो सारे रिकॉर्ड पीएस एकेडमी की टीम से खेल रहे सोईबुर शेख की धुआंधार और आतिशी पारी ने तोड़ दिए। विस्फोटक बल्लेबाज सोईबुर शेख की यह पारी न सिर्फ उनके खुद के लिए, बल्कि पाकुड़ क्रिकेट के लिए भी हमेशा यादगार बना रहेगा। दरअसल स्कूल लीग टूर्नामेंट के छठे मैच में सोईबुर शेख ने 276 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके बदौलत पीएस एकेडमी क्रिकेट टीम का टोटल स्कोर 6 विकेट पर 396 पहुंच गए। निर्धारित 30 ओवर के खेल में सोईबुर शेख अंतिम ओवर में जाकर आउट हुए। तब तक वे दोहरा शतक के साथ 276 रनों की विस्फोटक पारी का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके थे। इस पारी में उन्होंने 110 गेंदों का सामना किया। अपने इस धुंआधार पारी में 26 चौके और 23 गगनचुंबी छक्के लगाएं। इस ताबड़तोड़ पारी में सोईबुर शेख के सामने विपक्षी टीम डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी पस्त नजर आए। यह नजारा कुछ इस तरह था कि गेंदबाज को महज गेंद डालने की देरी थी, कि सोईबुर का बल्ला गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंके जा रहा था। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने सोईबुर के बल्लेबाजी का भरपूर लुत्फ उठाया। वहीं सोईबुर की इस धमाकेदार पारी से उनके कोच रणवीर सिंह बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि यह पारी पाकुड़ क्रिकेट और सोईबुर दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आने वाले दिनों में सोईबुर की यह पारी उन्हें और आगे लेकर जाएगी। मुझे पूरा भरोसा है कि सोईबुर पाकुड़ जिले का नाम झारखंड और पूरे देश दुनिया में भी रोशन करेगा। इधर जानकारी दी गई यह मुकाबला पीएस एकेडमी की टीम ने डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम से 320 रनों से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएस एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 396 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में डीएवी की पूरी टीम 13.2 ओवर में ही 76 रन बनाकर आउट हो गई। पीएस एकेडमी की ओर से युवराज सिंह ने 47 और शौर्य पांडेय ने 33 रनों की पारी खेली।
विज्ञापन



