समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारी में जुट गई है। परीक्षा केंद्रों को चिन्हित करने का काम संपन्न हो चुका है। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्नवाल ने मंगलवार को परीक्षा को लेकर बैठक भी की। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी से विशेष चर्चा के बाद केंद्रों को चिन्हित किया गया। बैठक में मैट्रिक के लिए 21 और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 10 केंद्रों का चयन किया गया। इन केंद्रों का नाम झारखंड अधिविद्य परिषद रांची (जैक) को भेजा जाएगा। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्नवाल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी को केंद्रों का नाम जैक को भेजने का निर्देश दिया। ताकि अनुमोदन प्राप्त होने पर आगे की तैयारी की जा सके। बैठक में बताया गया कि मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 21 केंद्रों को चिन्हित किया गया है। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 10 केंद्रों का चयन हुआ है। इनमें पाकुड़ प्रखंड के 7, हिरणपुर प्रखंड के 3, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 2, अमड़ापाड़ा प्रखंड के 2 महेशपुर प्रखंड के 4 और पाकुड़िया प्रखंड के लिए 3 केंद्र शामिल है। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में ही सभी 10 केंद्रों का चयन किया गया है। अनुमोदन प्राप्त होने के बाद इन केंद्रों में परीक्षा की तैयारी की जाएगी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला स्थापना उपसमाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद बकुल, महेशपुर विधायक प्रतिनिधि अब्दुल अदूद मौजूद थे।