समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर। मैट्रिक परीक्षा में छात्रा आयशा नाज ने 460 अंक प्राप्त कर प्लस- टू उच्च विद्यालय कोटालपोखर की टॉपर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आयशा साहिबगंज जिले के अंतिम छोर पर अवस्थित कोटालपोखर बाजार के रहने वाले मो. इम्तियाज अहमद की बेटी हैं। आयशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता, विद्यालय के शिक्षकों और टैलेंट सर्च ट्यूशन सेंटर के डायरेक्टर वकील सर और सरीफुल सर को दिया। आयशा ने बताया कि वह आगे चलकर एक एमबीबीएस डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हैं। पिता इम्तियाज अहमद एक पारा टीचर हैं, जो रजीपुर में सक्रिय हैं और अपने विद्यार्थियों को हमेशा सच्ची मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उनके उत्साहवर्धन और समर्थन ने आयशा को सफलता की ओर बढ़ने में मदद की है। टैलेंट सर्च ट्यूशन सेंटर की तीसरी बार कोटालपोखर के विद्यालय टॉपर की उपलब्धि ने इस संस्थान को एक ब्रांड बना दिया है। पिछले वर्षों में भी इस ट्यूशन सेंटर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष, आस्तिक घोष ने 465 अंक लाकर कोटालपोखर का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया था। इसी तरह, 2017 में तनवीर आलम ने 472 अंक प्राप्त करके जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था, जबकि रोशनी कुमारी ने 462 अंक के साथ जिला टॉपर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया। टैलेंट सर्च ट्यूशन सेंटर में पढ़ाई करने वाले छात्रों ने हमेशा उच्च स्थान प्राप्त किए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह ट्यूशन केवल एक ट्यूशन नहीं बल्कि एक उच्च मानक वाला शिक्षा केंद्र है।
