समाचार चक्र
पाकुड़– भाजपा के राजमहल प्रभारी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने सदर प्रखंड के सलपतरा गांव में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में संबोधन को ग्रामीणों के साथ सुना।
प्रधानमंत्री ने समाज की शक्ति से देश की शक्ति सहित कई अन्य मुद्दों पर मन की बात कही। जिसमें लोकल फॉर वोकल मुद्दा मन की बात के 98 वें एपिसोड में छाया रहा। प्रधानमंत्री ने आठ मार्च को मनाए जाने वाली होली को वोकल फॉर लोकल के साथ मनाने की अपील की।
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने प्रधानमंत्री के इस संकल्प के साथ होली मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पाद और स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देना भी हमारी जिम्मेदारी होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल का जो संदेश दिया, उसका हमें पालन करना है। उसी संदेश के आधार पर हमें होली मनाना है। देश के दुश्मन चीन के चाइनीज सामानों का हमें इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है।
इस मौके पर भाजपा नेता ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री के संदेश पर अमल करने की अपील की और वोकल फॉर लोकल के साथ होली मनाने का अनुरोध किया। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार के जनहित से जुड़े योजनाओं के बारे में भी बताया। वहीं बजट 2023 की प्रशंसा करते हुए मुख्य बातों को रखा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित जरूरतमंदों के लिए राहत भरी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया। उन्होंने इन योजनाओं के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का मसीहा बताया।
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों का मसीहा है। आज देश में गरीबों में खुशहाली है। इसके पीछे प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही सोच है कि देश के हर एक व्यक्ति को आगे बढ़ाना है। इसलिए हर तबके के लोगों के विकास के लिए काम कर रही है।