Homeपाकुड़मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ित परिवारों...
Maqsood Alam
(News Head)

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ित परिवारों से मिली

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

Drona

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद पहुंच कर हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। मुर्शिदाबाद दौरे पर आई ममता बनर्जी पीड़ित परिवारों से भी मिले। इसके बाद प्रशासनिक बैठक में शामिल हुई। पीड़ित परिजनों से मिलकर अनुदान राशि देकर आर्थिक मदद पहुंचाई। उन्होंने पीड़ित परिवारों को पुनर्वास का भरोसा भी दिलाया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद जिले के मुख्य शहर बरहमपुर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह जिले के ही शमशेरगंज एवं सूती थाना क्षेत्र के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे पहले शमशेरगंज बीडीओ परिसर में पहुंची। जहां गत दिनों वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसक घटनाओं को लेकर चर्चा की। मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी ने वर्तमान स्थिति से अवगत होने के बाद शोक-संतप्त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आम लोगों से भी मिली। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के लिए आर्थिक अनुदान के साथ-साथ क्षतिग्रस्त घरों के लिए बंगाल बाड़ी योजना के तहत अनुदान राशि प्रदान किया गया है। यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री को जाफराबाद में पिता-पुत्र हत्याकांड के पीड़ित परिवार से भी मिलना था। लेकिन परिवार के सदस्यों के घर से बाहर रहने की वजह से मिल नहीं पाई। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे विरोधियों की साजिश बताया। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूती में एक प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लिया।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां आयोजित एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने देश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव और हिंसक घटनाओं को लेकर चिंता जताई।

विज्ञापन

add

उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस देश में जो भी कानून बनते हैं, उसमें राज्य का कोई हाथ नहीं रहता। इसके बाद भी राज्य को बदनाम करने के लिए सांप्रदायिक हिंसा फैलाई जाती है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों और उपद्रवियों के द्वारा समाज को उकसाने का काम किया जाता है। शांति प्रिय समाज को बिगाड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो मेरे धर्म को लेकर भी बात करते हैं, मगर हम इस तरह के माहौल को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने इस दौरान मुर्शिदाबाद जिले के विकास योजनाओं को गिनाया। लोगों के बीच जिले के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को रखा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल आयोजित परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments