समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। जिले भर में संचालित सरकारी स्कूलों में मंगलवार को पहली बार ऐसी तस्वीरें दिखी, जहां का माहौल उत्सव की तरह थी। पूरे स्कूल को गुब्बारे और अन्य सजावट से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। इस तरह स्कूल को रूप दिया गया कि पास से गुजरने वाले हर किसी की नजर अनायास ही खींच रही थी। उत्सव के माहौल के बीच विद्यालय में गूंजती बच्चों की किलकारियां बाहर से साफ सुनाई दे रही थी, जो किसी उत्सव या शादी समारोह से बिल्कुल भी कम नहीं था। दरअसल उपायुक्त मनीष कुमार ने पिछले महीने ही विशेष मीटिंग बुलाकर सरकारी स्कूलों में हर महीने 20 तारीख को जन्मोत्सव मानने का निर्देश दिया था। पंचायत प्रतिनिधि या किसी भी इच्छुक व्यक्ति को स्कूल को गोद लेने की अपील की गई थी। जिसमें छात्रों के लिए खास तरह के भोजन का आयोजन भी करना था। पंचायत प्रतिनिधि या इच्छुक व्यक्ति इस दिन स्कूल को गोद लेकर खास दिन बर्थडे जैसे अवसरों को मना सकते थे। इस अवसर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का जन्मदिन मनाने का विशेष रूप से अपील किया गया था। उपायुक्त मनीष कुमार के इसी अपील पर मंगलवार को जिले के तकरीबन 900 से भी अधिक स्कूलों में जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य खास तौर पर शामिल हुए। जिन्होंने स्कूल में विशेष भोजन का आयोजन कराया। इस अवसर पर 20 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। यह नजारा उस खास अवसर से बिल्कुल भी कम नहीं था, जिस तरह से हम अपने खास दिन को परिवार के साथ मनाते हैं। इस कार्यक्रम में जन्मदिन मनाने के लिए बच्चों के नाम से केक भी काटा गया। पंचायत प्रतिनिधि और शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर बच्चों के साथ केक काटा। इसके बाद बच्चों को केक खिलाया गया। इस दौरान सभी ने उन बच्चों को जन्मदिन की बधाई दी। केक काटते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय गूंज उठा। पंचायत प्रतिनिधि से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं और तमाम बच्चों ने हैप्पी बर्थडे के साथ शुभकामनाएं दी। पहली बार स्कूलों में जन्मोत्सव सह तिथि भोजन का आयोजन चर्चा का विषय बन गया। केवल विद्यालय में ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में जन्मोत्सव सह तिथि भोजन की चर्चा होने लगी। इस तरह का आयोजन कर विद्यालय के माहौल को खुशनुमा बनाने को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की सराहना की जा रही है। लोगों का मानना है कि विद्यालय के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है और यह बहुत ही प्रशंसनीय है। इधर उपायुक्त मनीष कुमार ने पहली बार आयोजित किए गए जन्मोत्सव सह तिथि भोजन की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने शिक्षक, अभिभावक, शिक्षा विभाग तथा सभी जनप्रतिनिधि विशेष कर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और वार्ड सदस्यों को बधाई दी है। उपायुक्त ने कहा है कि पाकुड़ जिले के 900 से भी अधिक विद्यालयों में पहली बार जन्मोत्सव सह तिथि भोजन का सफल आयोजन किया गया। इसके लिए सभी शिक्षक, अभिभावक, शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि के रूप में जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड सदस्य बधाई के पात्र हैं।