राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर। सहायक समाहर्ता सह सीओ डॉ. कृष्णकांत कनवाड़िया ने गुरुवार को मवेशी हाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मवेशी हाट कार्यालय में मौजूद कर्मियों से हाट से जुड़ी विधि व्यवस्था व गतिविधि की जानकारी ली। वहीं व्यापारियों व कई लोगों ने बकरी हाट सड़क पर लगाने की शिकायत भी किया। शिकायत पर सहायक समाहर्ता ने बकरी व्यापारियों से बात कर आगे से हटिया परिसर के अंदर ही हाट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मियों से भी यह अतिवाश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करें। वहीं जब सहायक समाहर्ता मवेशी हाट परिसर के अंदर गए तो उन्होंने पाया कि एक पिकअप वैन में कुल चार मवेशियों (भैंस) को लादकर रखा गया था। जब संबंधित लोगों से रसीद की मांग की गई तो उन्हें कहा गया कि रसीद कटाने के लिए गाड़ी मालिक मवेशी हाट कार्यालय गया है। सहायक समाहर्ता निरीक्षण के पश्चात जब पुनः वाहन के स्थान पर पहुंचे तो पाया कि रसीद भी कटी हुई है और पशु स्वास्थ्य सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) भी दे दिया गया है। इस पर उन्होंने वहां मौजूद संबंधित गाड़ी मालिक से कहा कि अचानक सब कैसे बना लिया गया। वहीं उन्होंने वहां मौजूद पशु शल्य चिकित्सक समरजीत मंडल से पूछा कि क्या आपने गाड़ी में चढ़कर बिना जांच किए ही सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) दे दिया। इस विषय पर सहायक समाहर्ता ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए अंचल के बड़ा बाबू (लिपिक) और डॉक्टर को शोकॉज करने का निर्देश जारी किया। साथ ही गाड़ी मालिक को बॉन्ड लिखवाकर तथा भरवाकर गाड़ी ले जाने का निर्देश दिया। सहायक समाहर्ता के इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया।