Homeपाकुड़दल बदलू दाऊद मरांडी के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन, किया निलंबित
Maqsood Alam
(News Head)

दल बदलू दाऊद मरांडी के खिलाफ कांग्रेस का एक्शन, किया निलंबित

:--चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही गिरगिट की तरह रंग बदल रहे नेता….

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। कांग्रेस जिला महासचिव दाऊद मरांडी को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस से दाऊद मरांडी को पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दाऊद मरांडी 22 सितंबर 2024 (रविवार) को ही पाकुड़िया में समारोह आयोजित कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। पाकुड़िया में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने उन्होंने समाजवादी का दामन थाम लिया। कांग्रेस ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए निलंबित कर दिया है। वहीं पार्टी से 6 साल के लिए पद और पार्टी से हटाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को अनुशंसा भेजा गया है। इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने कहा कि कई महीनों से कांग्रेस में जिला महासचिव के पद पर रहे दाऊद मरांडी की पार्टी विरोधी गतिविधियां सामने आ रही थी। जिसे देखते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

वहीं पद और पार्टी से 6 महीने के लिए निष्कासित की अनुशंसा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में सभी को आगे बढ़ाने का अधिकार होता है। दाऊद मरांडी में भी शायद वह महत्वाकांक्षी है। विधायक बनने का सपना या आशा है। यह उनका निजी और व्यक्तिगत फैसला है। फिलहाल पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दाऊद मरांडी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमिन (एआईएमआईएम) पार्टी का पट्टा पहनकर शामिल हुए थे. बाकायदा नामांकन के लिए पर्चा भी खरीदे थे। इसके बाद उनके किसी दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। हालांकि बाद में कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की मौजूदगी में पाकुड़ कांग्रेस कार्यालय में फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद दाऊद मरांडी का चेहरा एक पार्टी बदलने वाले नेता के रूप में जाना जाने लगा। राजनीतिक गलियारों में दाऊद मरांडी की पहचान की चर्चा पाला बदलने वाले नेता के रूप में होने लगी। इधर समाजवादी पार्टी में जॉइनिंग के बाद दाऊद मरांडी को लेकर आम जनता में चर्चा छिड़ गया है। लोगों में चर्चा है कि जो नेता किसी पार्टी में पांव जमा कर ठहर नहीं सकते, वो आम जनता के लिए काम क्या करेंगे। इसे आम जनता उस रूप में लेंगे, जिस रूप में दल बदलू नेता को देखा जाता है। इधर इस संबंध में उनका पक्ष रखने के लिए संपर्क साधने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका मोबाइल नोट रीचेबल बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments