समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। जिले के निशिंद्रा गांव में स्वर्गीय शशि घोष की आत्मा की शांति के लिए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें कथावाचक श्रीधाम वृंदावन के बाबा संजय कृष्ण जी महाराज को सुनने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। काफी संख्या में लोग भगवान श्री कृष्णा की जीवनी सुनने पहुंच रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में घोष परिवार के तरुण घोष, वरुण घोष और राजीव घोष के अलावा सपन कुमार घोष, वापी घोष, प्रदीप घोष प्रशंसनीय सहयोग दे रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वर्गीय शशि घोष की धर्मपत्नी कानन घोष ने बताया कि मेरे पति स्वर्गीय शशि घोष के गुजरने के बाद दूसरी बार श्रीमद् भागवत कथा पाठ का आयोजन किया गया है। इसमें दुमका वृंदावन के बाबा श्री संजय कृष्ण जी महाराज श्री कृष्ण कथा सुना रहे हैं। यह कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। वहीं स्वर्गीय शशि घोष के भाई दुलाल घोष ने बताया कि फरक्का प्रखंड का एक छोटा सा गांव, जहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे हैं। श्रीमद् भागवत कथा के मधुर और धार्मिक वाणी सुनने भीड़ जुट रही हैं। आयोजित भागवत कथा में बाबा श्री संजय कृष्ण महाराज जी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा 7 दिनों तक चलेगा। भागवत कथा आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ भगवान के प्रति भक्ति को गहरा बनाता है। भागवत कथा इसलिए आयोजित होती है कि प्रकृति और परम वास्तविकता के बारे में सीखने को मिले