समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। जिला क्रिकेट संघ की ओर से रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में शनिवार को स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहला मैच डीएवी पब्लिक स्कूल एवं संत जोसेफ स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम ने संत जोसेफ स्कूल की टीम को चार विकेट से पराजित कर दिया। वहीं डीएवी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और संत जोसेफ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। संत जोसेफ की टीम 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएवी ने 23.5 ओवर में छह विकेट गंवाकर 139 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। कृष्णा को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला खेल सह पर्यटन पदाधिकारी ने किया। मौके पर संघ के सचिव वीरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह, संयुक्त सचिव अमरजीत त्रिवेदी, लेखाकार रणवीर सिंह, संयोजक आशुतोष यादव, सदस्य गौरव चौधरी, अर्जुन सिंह मौजूद थे।