Homeपाकुड़डीडीसी ने लाभुकों के बीच परिसपंतियों का किया वितरण
Maqsood Alam
(News Head)

डीडीसी ने लाभुकों के बीच परिसपंतियों का किया वितरण

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। जिले के हिरणपुर प्रखंड के बरमसिया पंचायत में शनिवार को भी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत बरमसिया पंचायत में एवं महेशपुर प्रखंड के महेशपुर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत भी शामिल हुए। उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने कहा कि सरकार की सोच है कि सभी सुयोग्य लाभुकों को सरलता पूर्वक योजनाओं का लाभ मिले। इसी सोच को लेकर जिला के सभी पंचायतों में राज्य सरकार के द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए आपको सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, प्रशासन आपको योजनाओं का लाभ देने के लिए आपके पंचायत में आ पहुंचा है। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत हर घर को मिल सकें। सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी बुजूर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए है और उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा, वह अपना आवेदन जरूर जमा करें।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को दी। उन्होंने ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती – साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

उप विकास आयुक्त ने किया परिसंपतियों का वितरण

इस आयोजित शिविर में उप विकास आयुक्त ने लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण, बिरसा हरित ग्रामीण योजना के स्वीकृत पत्र, आपूर्ति विभाग के द्वारा हरा राशन कार्ड आदि का वितरण किया गया।

स्टॉल का किया निरीक्षण

उप विकास आयुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्राप्त आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। डीडीसी ने क्रमवार सभी शिविर में पहुंचे एवं लाभुकों से संवाद कर जानकारी ली। डीडीसी ने कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुधन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलो झानो अभियान, केसीसी, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती साड़ी आदि योजना आप लोगों के लिए चला रही है, इसका लाभ आपलोग जरूर ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments