समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । बैंक कॉलोनी स्थित स्टेडियम में रविवार को जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें दो जून से शुरू होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर चर्चा हुई।
संघ के सचिव रणवीर सिंह ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड एथलेटिक्स संघ ने राज्य स्तरीय सीनियर ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर पत्र जारी किया है। यह आयोजन 2 जून से 4 जून तक चलेगा। जिसमें राज्य के सभी जिलों से 18 साल आयु वर्ग के ऊपर के खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें बालक, बालिका या पुरुष और महिला खिलाड़ी भी होंगे। प्रतियोगिता में 600 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। जबकि सफल आयोजन को लेकर 50 राज्य स्तरीय तकनीकी पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले 21 और 22 मई को जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें जिले भर से प्रखंड के खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें विद्यालय और महाविद्यालय के खिलाड़ी भी हो सकते हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार किया गया।
एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा ने कहा कि हर बार की तरह यह आयोजन भी बेहतरीन होगा। आयोजन को सभी के सहयोग से सफल बनाया जाएगा।
बैठक में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेंदु शेखर गांगुली, सुजीत विद्यार्थी, सुभान सोरेन, अशोक कुमार सिन्हा, पंकज अग्रवाल, नारायण चंद्र रॉय, राजेश कोल, भैरव चुंडा मुर्मू, मृणाल चौरसिया, अंजु मंडल, सफा बास्की, लखन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।