नाज़िर हुसैन@समाचार चक्र
महेशपुर। मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। इसमें पाकुड़ जिले में टाॅप टेन में संयुक्त रुप से सातवें स्थान प्रखंड के शहरग्राम निवासी जगरनाथ साहा-पिता-किसान तथा माता- कौशल्या देवी- गृहिणी की पुत्री गुड़िया कुमारी ने कुल 466 अंक 93.2 फीसदी प्राप्त किया है। गुड़िया कुमारी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरग्राम की छात्रा है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व अपने अभिभावकों को देती हैं। आगे पढ़ाई कर वह डाॅक्टर बनने की ख्वाहिश रखती है। टाॅप टेन में संयुक्त रुप से आठवें स्थान पर प्रखंड के शहरग्राम निवासी महावीर गुप्ता -पिता-व्यवसायी तथा माता- रेशमी देवी- गृहिणी के पुत्र अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 464 अंक 92.8 फीसदी प्राप्त किया है। अंकित कुमार गुप्ता प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शहरग्राम के छात्र है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व अपने अभिभावकों को देते हैं। आगे पढ़ाई कर वह इन्कम टैक्स ऑफिसर बनने की ख्वाहिश रखता है।