समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (ईआरएमसी) ने 4,5 एवं 6 दिसंबर को रेल संगठनों की मान्यता को लेकर हुए चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज कराई है। गुरुवार को परिणाम आने के बाद ईआरएमसी से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। ईआरएमसी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शाखा परिसर में जीत का जश्न मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान जमकर रंग भी खेला। एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया। ईआरएमसी मो. फाजले रहमान ने बताया कि ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस को 8954 मत प्राप्त हुए हैं। निकटतम प्रतिद्वंदी संगठन ईआरएमयू को 8167 वोट मिले हैं। इस तरह ईआरएमसी ने 787 वोटों के अंदर से जीत हासिल की है। उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे के सभी चार मंडलों हावड़ा, आसनसोल, मालदा तथा सियालदह में गत चार पांच एवं छह दिसंबर को रेल संगठनों की मान्यता को लेकर रेल प्रशासन के द्वारा मतदान कराया गया था। जिसमें कर्मचारियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। प्रत्येक मंडलों से ईआरएमसी भारी मतों से विजयी होकर प्रथम स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों ने पुराने पेंशन योजना को बहाल करने के लिए ईआरएमसी को प्रचंड मतों से विजयी बनाया है। उन्होंने कहा कि पूरे पूर्वी जोन में ईआरएमसी ने 40 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त किया है। जिससे इस संगठन की मान्यता बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि पाकुड़ के सभी रेल कर्मियों ने ईआरएमसी पर भरोसा जताया। ईआरएमसी के मो. फाजले रहमान सहित संतोष ठाकुर, भोपाली, दीपक राम, नितेश कुमार, राहुल, छोटू, अमित, गौरव कुमार, कालेश्वर रजक, शिवम कुमार सहित अन्य सभी का इस जीत में अहम योगदान रहा है। ईआरएमसी सभी रेल कर्मियों का आभार व्यक्त करती हैं।