समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू मंगलवार को हिंदू नव वर्ष पर महेशपुर प्रखंड अंतर्गत खानपुर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्री मुर्मू ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष कई मायनों में हिंदू समाज के लिए अहम माना जाता है। इस खास अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद ग्रामीणों से मुलाकात की और हाल-चाल भी पूछा। ग्रामीणों की समस्याओं से भी अवगत हुए।मौके पर ग्रामीण सुभाष कुमार मंडल, पप्पू मंडल आदि मौजूद थे।