समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ के प्रभारी सीआई शिवाशीष वात्सल्य के घर 16 जून की रात डकैती मामले में पुलिस ने चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटे गए जेवर और कैश के साथ हथियार भी बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि सीआई के घर डकैती की घटना में चारों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। एसपी निधि द्विवेदी ने घटना का खुलासा का दावा करते हुए शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता रखी। प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को बताया कि 16 जून 2025 को लड्डू बाबू आम बागान में स्थित पाकुड़ अंचल के सीआई शिवाशीष वात्सल्य के घर अज्ञात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस डकैती की घटना को लेकर नगर थाना में 176/25 दर्ज किया गया था। घटना के उद्वेदन के लिए एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। अनुसंधान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीन और चार जुलाई को शहर के विभिन्न स्थानों से चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों का अपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है और जेल भी जा चुका है। इनमें साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के मारोपुर गांव के रहने वाले रिंकू रजवार, पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के रहने वाले एमेली मरांडी, नगर थाना क्षेत्र के किताझोर की रहने वाले मंजरुल शेख एवं नगर थाना क्षेत्र के ही दुर्गापुर के रहने वाले मणिलाल ठाकुर शामिल हैं। इन चारों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इनके निशानदेही पर मंजरुल शेख के बलियाडांगा में स्थित किराए के मकान से हथियार और लूटे गए सामान बरामद हुए हैं। एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि बलियाडांगा से तीन देसी कट्टा तथा आठ एमएम के तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। उन्होंने बताया कि 51,220 रुपए कैश और जेवर में सोने के कान की बाली, सोने की एक अंगूठी, चांदी के दो जोड़े पायल, चांदी का एक जोड़ा बिछिया, चांदी का एक जोड़ा पांव का बेड़ा बरामद किए गए हैं। शगुन ज्वेलर्स का गुलाबी रंग का एक छोटा बैग भी मिला है। इसके अलावा डकैती की घटना में इस्तेमाल अपराधियों के चार एंड्राइड मोबाइल भी मिला है। एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि 16 जून की रात करीब 9:00 बजे के आसपास उस वक्त डकैती की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया था, जब सीआई शिवाशीष वात्सल्य बैडमिंटन खेलने इनडोर स्टेडियम गए हुए थे। जिस वक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा था, उस वक्त सीआई शिवाशीष वात्सल्य के घर उनके ससुराल से रिश्तेदार आए हुए थे। घर में सब रात्रि भोजन कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधी घर में घुस आए और लूटपाट मचाया। घटना के बाद कम से कम 20 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही थी। यह घटना पाकुड़ पुलिस के लिए चुनौती के रूप में माना जा रहा था। एसपी निधि द्विवेदी का घटना के कुछ दिन पहले ही पाकुड़ में पदस्थापन हुआ था। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित अनुसंधान शुरू किया। एसपी निधि द्विवेदी ने उसी दौरान दावा किया था कि घटना का जल्द खुलासा होगा और सारे अपराधी सलाखों में जाएंगे। इधर लोगों में चर्चा है कि घटना के 19वें दिन खुलासा और चार-चार अपराधी की गिरफ्तारी तथा लूटे गए सामानों के साथ हथियार की बरामदगी ने पाकुड़ पुलिस की काबिलियत को साबित कर दिया है।

अपराधिक इतिहास
एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों व्यक्ति का अपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में भी अपराध किया है और जेल भी जा चुका है। उन्होंने बताया कि एमेली मरांडी के खिलाफ अमड़ापाड़ा थाना में 9 मार्च 2024 को भादवि की धारा 392 व 411 के तहत कांड संख्या 09/2024 दर्ज किया गया था। इसके खिलाफ लिट्टीपाड़ा थाना में भी कांड संख्या 42/2022 दर्ज हैं। यह मामला धारा 394, 511 भादवि 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि मंजरुल शेख के खिलाफ भी पाकुड़ नगर थाना और हिरणपुर थाना में मामला दर्ज है। नगर थाना में धारा 309 (6) एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत 22 जुलाई 2024 को कांड संख्या 174/2024 दर्ज किया गया था। हिरणपुर थाना में धारा 305, 331 (4) के तहत 17 जनवरी 2025 को कांड दर्ज है। एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि मणिलाल ठाकुर पूर्व में पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर लूट मामले में जेल जा चुका है। उसका और अपराधिक इतिहास संकलित किया जा रहा है। रिंकू रजवार के खिलाफ साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना में 307 भादवि की धारा के साथ दर्ज मामले में जमानत पर है। इसका भी आपराधिक इतिहास संकलित किया जा रहा है।
एसआईटी में कौन-कौन थे शामिल
एसपी निधि द्विवेदी के द्वारा एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में गठित एसआईटी में पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु उपाध्याय, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप बास्की, पुलिस अवर निरीक्षक सुबल कुमार दे, पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया यादव के अलावा आरक्षी सूरज मुर्मू तकनीकी शाखा एवं नगर थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
