समाचार चक्र संवाददाता
अमड़ापाड़ा। प्रखंड के दूमरचीर ग्रामपंचायत सचिवालय से बिल्कुल निकट हाटपाड़ा में नदी के किनारे निर्माणाधीन सीढ़ी घाट में अनियमितता बरती जा रही है। गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सीढ़ी घाट निर्माण में कटिंग बोल्डर की जगह गोल बोल्डर का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है जो जांच का विषय है। शनिवार को योजना स्थल पर पहुंचने के बाद यह देखा गया कि मिस्त्री और लेबर कार्यरत हैं। तकनीकि अधिकारी नदारद हैं। योजना में प्राक्कलन के अनुरूप मानकों का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। योजना क्रियान्वयन से पूर्व पारदर्शिता के लिए स्थल पर सूचना पट्ट न लगाना और कार्य को आरंभ कर देना बेशक नियमों की अनदेखी है। योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी मांगने पर संबंधित पंचायत सचिव अबू बकर कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं कर पाए। हालांकि, विभिन्न स्रोतों से यह जानकारी मिली कि बन रही उपयोगहीन इस सीढ़ी घाट की प्राक्कलित राशि 1 लाख 16 हजार रुपए है। यह योजना वित्तीय वर्ष : 2022 – 23 में ली गई है जिसे 15 वीं वित्त से बनना है। बहरहाल , स्थलीय पर्यवेक्षण से पहली नजर में यह प्रतीत होता है कि यह योजना जनोपयोगी नहीं है। पंचायत के विभिन्न गांव- टोलों में दर्जनों लोकोपयोगी योजना बहू प्रतीक्षित हैं जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाना चाहिए।
बीडीओ ने कहा
योजना में बरती जा रही अनियमितता पर बीडीओ श्रीमान मराण्डी ने कहा कि मैं स्थल पर पहुंच कार्य की गुणवत्ता की जांच करूंगा। शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई करूंगा।