पाकुड़। आजसू पार्टी के बूथ कमेटी गठन की प्रगति रिपोर्ट को लेकर गांधी चौक के पास स्थित कार्यालय में शनिवार की शाम समीक्षा बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता युवा नेता अफीफ अमसल ने किया। बैठक का संचालन जिला प्रधान सचिव मिथिलेश ठाकुर ने किया। कमेटी गठन के लिए नियुक्त प्रभारियों ने बैठक में प्रगति रिपोर्ट सौंपा।
अफीफ अमसल ने कहा कि पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने जिले भर में संगठन मजबूती के लिए कमेटी गठन की जिम्मेवारी सौंपा था। उनके निर्देश अनुसार कार्यकर्ता तन मन से कमेटी गठन में लगे हुए हैं। लेकिन अभी भी कुछ कमेटी का गठन नहीं हो पाया है। युवा नेता अफीफ अमसल ने सभी प्रभारियों को जल्द से जल्द कमेटी गठन का काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है। इसलिए कमेटी गठन का काम समय पर पूरा कर लेना है।
उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि केंद्रीय निर्देश अनुसार प्रत्येक जिले में आजसू पार्टी का हेल्प डेस्क बनेगा। जिसका संचालन पार्टी के पदाधिकारी ही करेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क बनाने का मकसद यह है कि किसी भी व्यक्ति को कोई तरह की मदद की आवश्यकता होती है, तो इधर-उधर ना भटक कर हेल्प डेस्क में आकर मदद ले सकते हैं। हेल्प डेस्क में पार्टी के पदाधिकारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। ताकि लोगों को चौबीसों घंटे मदद मिल सके।