समाचार चक्र
पाकुड़-प्रखंड के हरीगंज एराइज चिल्ड्रेन एकेडमी का द्वितीय शाखा हरिगंज द्वारा विद्यालय का द्वितीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय का वार्षिकोत्सव आकर्षण का केंद्र बना रहा। विद्यालय में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक छात्र-छात्राओं ने अपने एक वर्ष से अध्ययन काल में जो सीखा, उसे अपने प्रतिभा के साथ प्रस्तुत किया। विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक है। विद्यार्थी और अध्यापक दोनों के लिए यह हर्ष और उल्लास का पर्व है। विद्यार्थियों की प्रतिभा, योग्यता और कार्यकुशलता के मूल्यांकन का वार्षिकोत्सव ही शुभ दिन माना जाता है। योग्य और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
निदेशक मनीरुल इस्लाम और प्राचार्य बदरुल इस्लाम के कठिन परिश्रम एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामरंजन कुमार सिंह ने कहा शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और परिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है।
उन्होंने कहा विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु परीक्षाफल एवं पुरस्कार देते हुए, विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों की कौशल विकास के लिए आज की प्रस्तुति विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य का परिचायक है। विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं द्वारा एकांकी नाटक बाल विवाह, आतंकवादी का बी.एस.एफ.पर हमला, देश की पुकार, पिता तेरे गोद में एवं अन्य प्रेरणादायक, आकर्षक, आनन्दायक, मनोरंजकपूर्ण प्रस्तुति की गई। दर्शकों ने तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय परिवार के निदेशक, प्राचार्य सहित सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रांची के महासचिव रामरंजन कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि श्री सरस्वती स्मृति मंच के अध्यक्ष भागीरथ तिवारी, एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गब्रियल मुर्मू, ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ के निदेशक मनोज कुमार भगत, मध्य विद्यालय, हरिगंज के शिक्षक विजयनन्दन त्रिवेदी, शिक्षक जैयदूर रहमान, शिक्षक जैयनुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष फेकारुल शेख, निदेशक रफिकुल आलम, निदेशक जौहर शेख, निदेशक रेहान राही, सहित अन्य विद्यालय के निदेशक प्राचार्य एवं हरिगंज ग्राम पंचायत के मुखिया हारुन अली, पंचायत समिति सदस्य नूर इस्लाम, जिला परिषद के सदस्या पिंकी मंडल, इनामुल शेख, सरजहान शेख, शिक्षिका रासिना खातून, फाहिमा खातून, रेजवाना खातून, मिली खातून, शिक्षक कमाल शेख सहित बड़ी मात्रा में अभिभावक, माताएं, बहने एवं बच्चे-बच्चियाँ इस कार्यक्रम का को प्रसन्नता पूर्वक उत्साहित हो आनन्द विभोर थे।