पाकुड़-लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के तालपहाड़ी गांव में बुधवार को दो पक्षों के मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के लोग थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
प्रथम पक्ष की मुन्नी कुमारी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बुधवार दोपहर घर में हम सभी लोग थे। उसी समय गांव के भुसेन साहा, नारायण साहा, दीना साहा, उमेश साहा, फागु साहा, कैलाश साह एवं भुसेन साहा का साला सभी लोगों ने मिलकर घर में अचानक धारदार हथियार एवं लाठी-डंडों से लैस होकर घुस गया। सभी व्यक्तियों ने गाली-गलौज करने लगा, बोलने लगा तुम लोग बाहर निकलो नही तो जान से मार देंगे। जैसे ही मेरा पति मानु साहा बाहर निकला, सभी मिलकर लाठी डंडा से मार कर घायल कर दिया और जान मारने की नियत से गला दबाकर सर में चाकू से वार कर पति का कान काट दिया। प्रथम पक्ष ने 7 लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज करवाया है।
वहीं द्वितीय पक्ष की रेखा देवी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के ही 8 व्यक्ति मनामाली साहा, मुन्नी देवी, मंजु देवी, डिपेन साह, प्रदीप साह, नेहरू साह, जिया मंडल, जिया कि पति हमारे घर में लाठी डंडा से लैस होकर घुस गया। गाली गलौज करते हुए हम लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें मेरी सांस को मार कर हाथ तोड़ दिया और वह बेहोश हो गई। होश होने के उपरांत पता चला कि गले में चांदी का माला, नाक का भुट्टी, कान का रिंग नहीं है। मेरे भाई को दांत से काट कर घायल कर दिया। रेखा देवी ने आठ व्यक्ति के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज करवाया है।
वही प्रभारी थाना प्रभारी मिथुन कुमार ने बताया कि प्रथम पक्ष के मुन्नी देवी ने 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। द्वितीय पक्ष की रेखा देवी ने आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कार्रवाई है। दोनों ही पक्षों ने मारपीट कर जान से मारने की नियत का आवेदन दिया। जिसमें कांड संख्या 5/ 23 व 6/23 दर्ज किया गया है। पुलिस मारपीट मामले को लेकर गहनता से छानबीन कर रही है।