समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। इंसानियत फाउंडेशन ने शनिवार को ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, फेस संस्था की सचिव रितु पांडेय एवं युवा समाजसेवी रजीबुल शेख शामिल हुए।फाउंडेशन की ओर से अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

वहीं अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। अतिथियों ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। सिविल सर्जन डॉ. मंटू टेकरीवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। किसी भी वक्त किसी भी मोड़ पर इंसान को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इंसानियत फाउंडेशन ने मरीज को रक्त उपलब्ध कराने का जो बीड़ा उठाया है, वह बहुत ही नेक और प्रशंसनीय काम है। इंसानियत फाउंडेशन के एक-एक सदस्य प्रशंसा के काबिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. टेकरीवाल ने कहा कि रक्त दुनिया की किसी भी फैक्ट्री में नहीं बनती है। यह इंसान के शरीर से ही मिलता है।

एक इंसान के शरीर से दूसरे इंसान के शरीर में जाता है। इसलिए किसी भी समय जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए हमें तैयार रहना होगा।सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी तरह का प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है। नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने कहा कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं है। जो लोग रक्तदान से शरीर को नुकसान पहुंचाने का भ्रम रखते हैं, उनसे अनुरोध है कि इस भ्रम को निकाल दें। नगर थाना प्रभारी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मैं कई बार रक्तदान कर चुका हूं। इसलिए मुझे बखूबी पता है कि रक्तदान से शरीर पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ता है। बल्कि आधे घंटे के अंदर आपके शरीर में ब्लड की रिकवरी हो जाती है।

नगर थाना प्रभारी ने इंसानियत फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से फाउंडेशन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ में लगभग हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र से एक्सीडेंट की खबरें आती रहती है। जिसमें मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ती है। इंसानियत फाउंडेशन जैसी संस्था ऐसी स्थिति में लोगों की जान बचाने में आगे आता है। आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए फेस संस्था की सचिव रितु पांडेय ने इंसानियत फाउंडेशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ब्लड के महत्व का पता तब ज्यादा चलता है, जब कोई मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। इसलिए हम सबको रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।

इतना ही नहीं दूसरों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करना होगा। इस अवसर पर रक्तदान में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों के साथ-साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने किया। शिविर के सफल आयोजन में सचिव बानिज शेख, नूरजमान ताहिरी, असादुल शेख, परवेज शेख, शरीफुल शेख, केबलू साह, सलीम शेख, सफीकुल शेख आदि की प्रशंसनीय भूमिका रही।