Homeअमड़ापाड़ाअमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा में झामुमों ने निकाला न्याय मार्च

अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा में झामुमों ने निकाला न्याय मार्च

ग्रामीण क्षेत्र में लोग प्रिय नेता हेमंत सोरेन के रिहाई के लिए कर रहे पूजा-पाठ: जिला सचिव सुलेमान बास्की

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

अमड़ापाड़ा/लिट्टीपाड़ा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पाडेरकोला पंचायत में झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड अध्यक्ष कोर्नेलियुस हेम्ब्रम व प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन मियां के संयुक्त नेतृत्व में पदयात्रा सह न्यायमार्च निकाला. न्यायमार्च के माध्यम से अपने नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के न्याय के लिए मांग की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमों जिला सचिव सुलेमान बास्की ने भाग लिया।न्यायमार्च के माध्यम से जिला सचिव सुलेमान बास्की ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने तमाम केंद्रीय एजेंसी को अपनी जेब में रखकर येन-केन-प्रकारेण विरोधी दल के नेताओं को परेशान करने का जो षड्यंत्र रच रही है उसके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा शुरू से आवाज बुलंद करता रहा है. हमारे नेता हेमंत सोरेन की आवाज को दबा पाना भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा था, जिसके कारण उन्हें षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता में भारी आक्रोश है और हम न्यायमार्च निकालकर अपने नेता के रिहाई की मांग करते रहेंगे।

मौके पर जिला सदस्य संजीत भगत,जिला सदस्य प्रेम रजक,जिला सदस्य संतोष भगत, प्रखंड संगठन सचिव बेंजामिन मरांडी, महिला प्रखंड अध्यक्ष अनिता मुर्मू, इमरान अंसारी, तनवीर अली, राजेश पंडित, सज्जाद अंसारी, सनातन हांसदा, छोटो हेम्ब्रम, नाजिर इस्लाम, आरिफ अंसारी, माफ़ुज़ मियां, रवि टुडू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक मौजद रहें।

वहीं लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड के नवाडीह पंचायत में प्रखण्ड अध्यक्ष चरण मुर्मू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा न्याय मार्च निकाला. न्याय मार्च रांगा,नवाडीह,मुर्गाबानी आदि गांव में पदयात्रा कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा साजिश के तहत जेल में डाल कर एक आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम करने का जो साजिश रची है उसे झारखंड कि जनता कभी माफ नहीं करेगी। पदयात्रा के क्रम में हेमंत सोरेन को निर्दोष फंसाए जाने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।

इस मौके पर जिला के वरीय उपाध्यक्ष समद अली, प्रखंड सचिव जावेद आलम, जाकिर हुसैन, वकील मुर्मू, कृपाल तुरी, सगीर अहमद, के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल रहे।

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments