Homeपाकुड़डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल में मैट्रिक के टॉपर छात्रों को किया गया...
Maqsood Alam
(News Head)

डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल में मैट्रिक के टॉपर छात्रों को किया गया सम्मानित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत चापाडांगा में संचालित डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले स्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी लुत्फल हक एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रिंसिपल जेके शर्मा शामिल हुए।

alternatetext

अतिथियों का डॉन बॉस्को के डायरेक्टर सह प्रिंसिपल शिव शंकर दुबे ने मंच पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के स्वागत में छात्रों ने मंच पर गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने स्कूल के टॉपर छात्रों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया। एक-एक कर सभी टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया।

अतिथियों के हाथों मंच पर सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस दौरान पूरे विद्यालय का माहौल किसी उत्सव की तरह थी। मैट्रिक के सफल छात्रों को सम्मानित होते देख स्कूल प्रबंधन भी गौरांवित महसूस कर रही थी। यहां के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। आयोजित समारोह में छात्रों को समाजसेवी लुत्फल हक ने अपने संबोधन के जरिए प्रोत्साहित किया। उनका हौंसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी। लुत्फल हक ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं लक्ष्य तय कर खुद को तैयार करें। मेहनत, लगन और अनुशासन को हथियार बनाकर आगे बढ़े।

निश्चित रूप से कामयाबी आपकी कदम चूमेगी। वहीं डीपीएस के प्रिंसिपल जेके शर्मा ने छात्रों को सफलता का टिप्स देते हुए कहा कि आप अपनी मेहनत को यूं ही बरकरार रखें। बिना मेहनत के किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। प्रिंसिपल शिव शंकर दुबे ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का पल है। मेरे प्यारे छात्रों ने स्कूल का नाम रोशन किया है। इतने अच्छे अंक लाकर अपनी काबिलियत को साबित किया है। इसमें स्कूल के तमाम शिक्षक और शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रही है। जिन्होंने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया। मैं सभी बच्चों को शुभकामनाएं देता हूं और स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी धन्यवाद करता हूं।

इन छात्रों को किया गया सम्मानित

मैट्रिक के जिन टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया उनमें दिव्या कुमारी (अंक 434, प्रतिशत 86.8), अन्नु प्रिया (अंक 409, प्रतिशत 81.9), सुरुचि कुमारी (अंक 410, प्रतिशत 82), मनीष शर्मा (अंक 431, प्रतिशत 862), अंशु सिंह (अंक 406, प्रतिशत 81.2), आस्था कृति (अंक 401, प्रतिशत 80.2), श्रेया भारद्वाज (अंक 455, प्रतिशत 91), कौशल कुमार (अंक 393, प्रतिशत 78.6), शुभम कुमार (अंक 436, प्रतिशत 87.2), मो. सैफुल्लाह अहमद (अंक 460, प्रतिशत 92), ऋतुराज (अंक 475, प्रतिशत 95), मो. अरशद अली (अंक 438, प्रतिशत 87.6), आयुष कुमार (अंक 449, प्रतिशत 89.8), चांदनी कुमारी (अंक 392, प्रतिशत 78.4), कृति कुमारी (अंक 423, प्रतिशत 84.6), हर्ष राज (अंक 423, प्रतिशत 84.6) तथा मो. तारिक अहमद (अंक 455, प्रतिशत 91) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments