Homeअमड़ापाड़ाविधायक दिनेश विलियम ने प्रखंड में सात ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास
Maqsood Alam
(News Head)

विधायक दिनेश विलियम ने प्रखंड में सात ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास

कहा: सड़क कनेक्टीविटी से सरल होगा जन जीवन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा@समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा। सीएम ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत अनुरक्षण व विशेष मरम्मति कार्य के निमित्त ग्रामीण कार्य विभाग पाकुड़ प्रमंडल के अधीन विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने शुक्रवार को भी प्रखंड में करीब 24 किमी लंबाई की विभिन्न सात सड़कों का शिलान्यास किया। पकलो कुंजबोना रोड से श्यामपुर होते हुए पूसरभीटा तक , मालीपाड़ा संथाली से पालमांडरो तक, मांडरो संथाली से डूमरचीर पार्ट बी तक , तिलयपाड़ा पहाड़ से पीपरजोरिया पार्ट ए तक , पीडब्लूडी डूमरचीर से कुंडामटिया तक , मांडरो संथाली से डूमरचीर पार्ट ए तक तथा बाघापाड़ा से लिट्टीपाड़ा तक कुल करीब चौबीस किमी लंबाई के पथ का विशेष मरम्मति कार्य होना है। इन सभी सड़कों की इकरारनामे की राशि- 1327.837 लाख रुपए हैं। सभी सड़कों का निर्माण संवेदक एबीसी कंस्ट्रक्शन करेंगे।

इस दौरान ग्रामीण जनता ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने जन सामान्य को अपने दो शब्द के संबोधन में कहा कि सरकार क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा जनता के जीवन को सहज और सरल बना रही है। सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं। आप निर्मित होने वाली सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान रखें। समस्या पर मुझे कॉल करें। मैं आपके सेवार्थ और कल्याणार्थ निरंतर प्रयासरत हूँ।

मौके पर विभागीय अभियंता , स्थानीय पुलिस , संवेदक और झामुमो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments