अमड़ापाड़ा। विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने ब्लॉक हेडक्वार्टर में निर्मित होने वाले बीडीओ सह सीओ, पर्यवेक्षीय , तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आवास निर्माण तथा परिसर विकास और विविध कार्य का शनिवार को शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना मद अंतर्गत बनने वाले इस आवास की प्राक्कलित राशि 586.99 लाख रुपए होंगे। निकट के जड़ाकी पंचायत अंतर्गत छोटा पहाड़पुर नाला में जल संशाधन विभाग के तहत 38.31लाख रुपए की प्राक्कलित राशि से निर्मित होने वाले चेक डैम का भी शिलान्यास किया। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मार्च में आदर्श आचार संहिता के लागू हो जाने को ले प्रखंड में दर्जनों ग्रामीण सड़कों और विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास का सिलसिला लगातार जारी है। प्रखंड में एक ओर जहां सड़कों के जाल बिछ जाएंगे वहीं जनहित की विभिन्न योजनाओं के नव निर्माण से सरकार की विकास की चौमुखी प्रतिबद्धता भी पूरी होगी।
इस दौरान बीडीओ श्रीमान मराण्डी , योजनाओं के संवेदक , विभागीय अभियंता , झामुमो के वरीय व कनिय पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित आम जन व पार्टी समर्थक मौजूद थे।