Homeपाकुड़ियासांसद व विधायक ने फुटबॉल के फाईनल मैच का किया उद्धघाटन
Maqsood Alam
(News Head)

सांसद व विधायक ने फुटबॉल के फाईनल मैच का किया उद्धघाटन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़िया। प्रखंड के डुमरसोल में बाहा मेला के शुअवसर पर जूनियर किसान क्लब के बैनर तले तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट एंव स्पोर्ट प्रोग्राम का समापन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम‎ में पहुंचे‎ मुख्य अतिथि राजमहल सांसद श्विजय हांसदा एवं महेशपुर विधायक‎ प्रो. स्टीफन मरांडी सहित अन्य अतिथियों को पारंपरिक आदिवासी रितिरिवाज से भव्य स्वागत आयोजकों द्वारा‎ किया गया। इससे पहले सांसद व विधायक ने टॉस के उपरांत फुटबाल को किक मार कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। वही दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।

सांसद विजय हांसदा ने खिलाड़ियों एवं उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने पहली बार झारखंड के सभी जिले में खेल पदाधिकारी नियुक्त किए जाने पर खुशी जताई। चुकी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा किया गया यह एक ऐतिहासिक व सराहनीय कदम है। जिसका सीधा लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है । सासंद ने कहा हमारे पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज केन्द्र‎ की तानाशाह मोदी सरकार ने झुठी कागजात बनवा कर केंद्रीय एंजेसी द्वारा जेल के अंदर डाल दिया। सरकार को अस्थिर करने का नाकाम कोशिश किया गया। आदिवासी मुख्यमंत्री झारखंड का चौहमुखी विकास कर रहे थे। बीजेपी वालों को हजम नहीं हो पाया और हमेशा बीजेपी वालों ने आदिवासी दलित अल्पसंख्यक पर अत्याचार किया है। जिसका जवाब आने वाले चुनाव में झारखंड की जनता वोट के जरीए देगी। विधायक‎ ने उपस्थित‎ खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर भी बहुत सारे कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाएं झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही है। ग्रामीण जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए। आज हमारे जनप्रिय नेता पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र‎ के बीजेपी सरकार ने झुठा आरोप लगाकर ईडी द्वारा‎ गिरफ्तार करवा दिया। पुरे भारत का एक आदिवासी मुख्यमंत्री जो झारखंड राज्य का तेजी से विकास कर रहा था। हर क्षेत्र में चाहे आवास योजना, राशन कार्ड, छात्र‎वृति, पेंशन खेल, पुल पुलिया, सड़क, हर तरफ विकास हो रहा था। बस यही बात बीजेपी को नहीं पच रहा था। एक आदिवासी राज्य के मुख्यमंत्री इस तरह विकास कार्य करें। जिसका परिणाम एक आदिवासी मुख्यमंत्री को आज जेल के अंदर डाल दिया गया।

वहीं फाईनल मैच बीएसएफसी गायपाथर व ओल्ड स्टार महेशपुर के बीच खेला गया। जिसमें पैनाल्टी शुट आउट में ओल्ड स्टार की टीम विजेता बनी। वहीं सांसद और विधायक द्वारा विजेता टीम को नगद साठ हजार एवं उपविजेता टीम को नगद पचास हजार देकर सम्मानित किया गया। सांसद व विधायक ने आयोजनकर्ता ग्राम प्रधान व क्लब के तमाम पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेंब्रम, एसडीपीओ विजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, थाना प्रभारी अभिषेक राय, महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष अनारूद्दीन मियान, कुनाल अल्फ्रेट हेंब्रम, खुर्शीद आलम, अशोक भगत, माइकल मुर्मू, कालीदास टुडू, महेंद्र टुडू, मुनीराम मरांडी, निवारन मरांडी, जेम्स सुशील हेंब्रम, मईनुद्दीन अंसारी, कुबराज मरांडी, नरेश हांसदा, सुनील, नाजीर, क्लब के अध्यक्ष बिरनाल बास्की, सचिव जीतवहन राय, मुख्य संयोजक बापी टुडू, बाल किशोर हांसदा, विजय हांसदा तथा‎ झामुमो के अनेेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments