समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। लोकसभा (राजमहल) सांसद विजय हांसदा ने मंगलवार को ब्लड डोनेट कर समाज में रक्तदान का संदेश दिया। उन्होंने रक्तदान महादान के संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने ब्लड डोनेट के बाद खुशी का इजहार करते हुए कहा कि रक्तदान की तुलना दुनिया में किसी भी दान से नहीं की जा सकती है। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है, किसी को नया जीवन मिल सकता है। मुझे खुशी है कि आज रक्तदान करने का नेक अवसर मिला। मैं बहुत ही खुशी और सुकून महसूस कर रहा हूं। यह वह खुशी है जिसे सिर्फ ऐसे नेक काम के जरिए ही हासिल किया जा सकता है। मैं आम जनता से अपील करना चाहूंगा कि आप भी रक्तदान में आगे आए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शारीरिक रूप से किसी तरह का नुकसान तो है ही नहीं, बल्कि शरीर के लिए फायदेमंद है। अगर नियमित रूप से ब्लड डोनेट करते हैं तो जरूरतमंद मरीज की जान बचाने के साथ-साथ खुद भी चुस्त-दुरुस्त रह सकते हैं। वहीं सांसद विजय हांसदा ने कहा कि पाकुड़ में ब्लड की कमी को दूर करने के लिए उपायुक्त ने जो कदम उठाया है, वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। महीने के हर 24 तारीख को रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। पूरे जिले में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें अधिकारी से लेकर आम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और रक्तदान कर रहे हैं। यह बेहद ही सराहनीय कार्य है। मुझे गर्व है कि उपायुक्त के पहल से हर महीने लगने वाले शिविर में आज मुझे रक्तदान करने का मौका मिला। आगे भी मैं रक्तदान के लिए निश्चित रूप से प्रयास करूंगा। वहीं उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिले के किसी भी अस्पताल में जरूरत पड़ने पर मरीजों को रक्त की कमी ना हो, इसलिए हर महीने के 24 तारीख को रक्तदान शिविर लगाया जाता है। मुझे खुशी है कि रक्तदान शिविर में लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। आज सांसद विजय हांसदा जी शिविर में पहुंचे और उन्होंने इस नेक काम में भाग लिया। इससे समाज को एक अच्छा संदेश जाएगा। इधर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि उपायुक्त मनीष कुमार सर के पहल से पूरे जिले में निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज भी शिविर लगाया गया। पुराने सदर अस्पताल कैंपस में स्थित ब्लड बैंक में भी शिविर लगा। जिसमें सांसद विजय हांसदा जी ने ब्लड डोनेट किया। यह बहुत ही अच्छी बात है कि एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के रूप में रक्तदान के लिए आगे आए। इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम यादव, युवा समाजसेवी अम्लान कुसुम सिंहा उर्फ बुल्टी मौजूद थे।
विज्ञापन
