पाकुड़िया। पाकुड़िया में नव पदस्थापित थाना प्रभारी के रूप में अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को निवर्तमान थाना प्रभारी से प्रभार ग्रहण कर कार्यभार और जिम्मेदारी को संभाला।
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर से बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराध को रोकना तथा क्षेत्र में शांति बहाल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी तरह की शिकायत और समस्या के लिए बगैर बिचौलिए के कोई भी पीड़ित या साधारण व्यक्ति उनसे सीधे संवाद स्थापित कर सकते हैं। उनकी शिकायत पर अविलंब अग्रेतर कार्रवाई होगी।
थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि गांव के छोटे-मोटे विवाद को गांव में ही स्थानीय ग्राम पंचायत या ग्राम प्रधानों द्वारा निपटाने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल इस चुनावी वर्ष में आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण और बिना भय के निष्पादित कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।