समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। असामाजिक तत्वों का गैरकानूनी कारोबार फल फूल रहा है।नशीले पदार्थों, जाली नोट और अवैध हथियारों की खबरें लगातार सामने आ रही है। इधर शनिवार की रात सूति थाना अंतर्गत आहिरन हॉल्ट के समीप 12 वीं राष्ट्रीय सड़क किनारे पुलिस ने एक युवक के पास से काफी संख्या में चोरी के मोबाइल जप्त किए हैं। इस मामले में कालियाचक के समीम शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे संदिग्ध हालात में देखा और उसे पकड़ कर उसकी तलाशी लेने लगी। तभी युवक के पास से 45 पिस कीमती मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसके बाद समीम शेख को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बात की जानकारी फरक्का एसडीपीओ शेख समसुद्दीन ने दी। उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले को मीडिया से साझा किया। सूत्रों की माने तो समीम शेख कालियाचक सहित अन्य इलाकों से कीमती मोबाइल फोन चोरी करता है। इसी क्रम में उसने चोरी के 45 कीमती स्मार्ट फोन किसी को बेचने वाला था। लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इधर सूति में ही थाना क्षेत्र के लक्षीपुर में बम बनाने के दौरान सूचना के तहत अभियान चलाकर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक का नाम कालू शेख और दूसरे का नाम मोशरफ शेख, तीसरा रेंटू शेख और चौथा का नाम जहांगीर शेख है। यह सभी स्थानीय बताया जाता हैं। वहीं रानीनगर थाना क्षेत्र के रानीनगर मोड़ से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस (गोलियां) के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस मामले की तह तक जाने एवं अन्य कारणों से गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति का नाम बताने से कतरा रही है।
