समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। जिले के बरहमपुर थाना की पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के बहरमपुर डोमकल राज्य सड़क पर नाका चेकिंग अभियान के दौरन एक गाड़ी से बोरियों में भरा हुआ 24 केजी गाजा बरामद किया है। आरोपी दो अभियुकों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार एक आरोपी का नाम स्वपन वर्मा, जो कोचविहार का निवासी हैं और दूसरा का नाम रबिउल शेख, जो नवदा थाना क्षेत्र के मधुपुर के निवासी हैं। बहरमपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि यह दोनों सिलिगुड़ी से गांजा लेकर आ रहा था। जिसे नवदा इलाके में किसी के यहां बेचने वाला था। मगर पुलिस को इसकी गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी। पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज करते हुए दोनों को बहरमपुर-डोमकल राज्य सड़क पर गिरफ्तार कर लिया। गांजा के साथ दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल गई। पुलिस का कहना है कि अदालत में पेशी के बाद 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।