Homeपाकुड़एक करोड़ 10 लाख के जेवरात चोरी की रची कहानी, पुलिस ने...
Maqsood Alam
(News Head)

एक करोड़ 10 लाख के जेवरात चोरी की रची कहानी, पुलिस ने महिला की खोल दी कलई

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

मुर्शिदाबाद। लालच बुरी बला है, यह कहावत बरहमपुर थाना क्षेत्र की एक महिला की पकड़ी गई झूठ के मामले में बिल्कुल फिट बैठता है। अपनी मां, भाई और बहन का हिस्सा मारने के लालच में आकर जेवरात चोरी की मनगढ़ंत कहानी रचने वाली महिला की तब नाक कट गई, जब पुलिस ने उसकी झूठ पकड़ ली। इस मामले में पुलिस भी हैरत में पड़ गई कि आखिर कोई महिला लालच में आकर अपनों को ही कैसे इतना बड़ा धोखा दे सकती है। आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि गोरा बाजार की रहने वाली 42 साल की गायत्री बोस नाम की एक महिला 3 अक्टूबर को थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें महिला ने कहा कि वह पंजाब नेशनल बैंक गोरा बाजार से जेवरात लेकर टोटो से पैतृक गांव जा रही थी। महिला के मुताबिक जेवरात की कीमत तकरीबन एक करोड़ 10 लाख है। महिला की शिकायत थी कि घर जाने के दौरान टोटो वाले जेवरात से भरा थैला लेकर भाग गया। महिला की शिकायत पर सत्यापन के लिए टोटो वाले की पहचान की गई। इसके बाद टोटो वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में टोटो वाले ने बताया कि महिला के हाथ में एक ही थैला था। जिसे महिला अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें पाया कि महिला थैला लेकर जा रही है। इसके बाद शक होने पर पुलिस ने महिला से कड़ाई से पूछताछ शुरू किया। पुलिस के तेवर को देखकर महिला ने सारे राज उगल दिए। महिला ने पुलिस को बताया कि अपनी मां, भाई और बहन को हिस्सा नहीं देने के लालच में आकर उसने झूठी कहानी रची थी। महिला ने कहा कि वह अपनी मां, बहन और भाई को जेवरात का हिस्सा देना नहीं चाहती थी और अकेले हड़पना चाहती थी। पुलिस घटना को लेकर वरीय अधिकारियों एवं न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments