समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मानवाधिकार संस्था की अध्यक्ष प्रतिमा पांडेय के नेतृत्व में सदर प्रखंड के कुसमाडांगा गांव में 100 महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। इस साड़ी वितरण कार्यक्रम में प्रतिमा पांडेय की सहयोगी ममता टेकरीवाल, नीलू कुमारी, रंजीता जयसवाल, मोनिका तिवारी, ब्यूटी कुमारी एवं सुषमा कुमारी ने भरपूर साथ दिया। इस मौके पर मानवाधिकार की अध्यक्ष प्रतिमा पांडेय ने गांव की महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन महिलाओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्हें समाज के निर्माण में सशक्त होकर अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए भी जागरूक किया। प्रतिमा पांडेय ने कहा कि हमारे देश में जो अधिकार पुरुषों को है, उतना ही अधिकार महिलाओं के लिए भी हैं। आज महिला हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही है। पुरुषों के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर समाज और देश निर्माण में सशक्त होकर आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान प्रतिमा पांडेय ने बताया कि पर्व त्योहारों और विशेष दिवस के मौकों पर मैं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलती हूं। मुझे लगता है कि पर्व त्यौहारों और खास दिवस के मौकों पर हम अपनी खुशियां गरीबों के साथ मिलकर बांट सकते हैं। मुझे ऐसा करने में काफी खुशी मिलती है। पिछड़े, गरीब और वंचित लोगों के बीच जाकर खुशियां बांटने में मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं अपनी टीम की महिला साथियों के साथ मिलकर इस तरह की गतिविधियों में शामिल होती हूं।