Homeपाकुड़रधानगर थाना के एसआई रविंद्र कुमार ने दिखाई दबंगई, जबरन घर में...
Maqsood Alam
(News Head)

रधानगर थाना के एसआई रविंद्र कुमार ने दिखाई दबंगई, जबरन घर में घुस महिला से की अभद्रता,एसपी को आवेदन

पीड़ित महिला का आरोप, शराब के नशे में धुत थे एसआई रविंद्र कुमार

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

संतोष तिवारी@समाचार चक्र

साहेबगंज-पुलिस की रवैया दिनों दिन दबंगई में बदलते जा रहा है। जिसका परिणाम राधानगर एवं राजमहल थाना में देखने को मिल रहा है। क्षेत्र में चर्चा हो रहा है कि अगर जन रक्षक ही दबंगई में उतर जाए तो जन रक्षा पर विश्वास अब और किस पर होगी। ताज़ा मामला इन दिनों राधानगर थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। राधानगर गांव की एक नव विवाहित महिला ने राधानगर थाना में पदस्थापित एसआई रवींद्र कुमार पर अनैतिक रूप से रात्रि में घर में घुसकर मारपीट करने तथा अभद्रता से पेश आने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक साहिबगंज अनुरंजन किस्पोट्टा से मदद की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के राधानगर मीरनगर चौक की पलक कुमारी का आरोप है कि शनिवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे राधानगर थाना के एसआई रवींद्र कुमार दो तीन पुलिस बल के साथ उसके ससुराल के आंगन में घुस आए। बरामदे में सो रहे महिला का ससुर अनिल कर्मकार ने पुलिस अधिकारी को अपने आंगन में देखा तो पुछा कि क्या बात है इतनी रात में मेरे घर कोई बात है। उन्होंने पूछा कि शिवा कर्मकार कहां है? जबाव की प्रतीक्षा किए बिना वह मेरे कमरे में घुस आए और मेरे पति शिवा कर्मकार के साथ मारपीट करने लगे तथा कहा कि अपनी पत्नी को थाना पहुंचाओ। इस पर मैंने आपत्ति जताई कि मैं हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर अपने पति के साथ रह रही हूं और मैं यहीं रहूंगी। इस पर रवीन्द्र कुमार ने कहा पुलिस गाड़ी में तुम्हारी मां साधना देवी साथ में है। तुमको हमारे साथ चलना होगा। इतने में हल्ला गुल्ला सुनकर काफी संख्या में लोग मौजूद हुए तो एसआई रवींद्र कुमार दूसरे दिन सुबह मेरे पति को साथ लेकर थाना आने की धमकी देकर चले गए। महिला का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में तुरंत पुलिस अधीक्षक साहिबगंज से दूरभाष के माध्यम से सारी घटना की जानकारी दी तथा शनिवार को उनके कार्यालय में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार को भी शिकायत की प्रतिलिपि देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि थाना प्रभारी राकेश कुमार ने उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है तथा जांच के आदेश दिए हैं।

जाने आखिर क्या है मामला

महिला की शादी राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी शिवा कर्मकार के साथ हिंदू रीति रिवाज से विगत वर्ष 9 अक्टूबर 2022 में हुआ था। उसकी विवाह से उसकी मां साधना देवी को आपत्ति है तथा उसकी इच्छा के विरुद्ध राधा नगर थाना में शिवा कर्मकार के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 216/22 दर्ज कराई थी। जिसमें रवींद्र कुमार कांड के अनुसंधानकर्ता है। शिवा कर्मकार अडानी पावर प्लांट गोड्डा में काम करता था। वहां से राधानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल वह जमानत पर है। महिला का कहना है उसकी मां शादी से खुश नहीं है इसलिए अक्सर पुलिस का सहारा लेकर उसके ससुराल वालों को परेशान करते रहते है। राधानगर थाना के एसआई रवींद्र कुमार दो तीन बार ऐसी हरकत कर चुके हैं जबकि हम दोनों पति पत्नी खुशी पूर्वक रह रहे हैं। मेरी मां ने मेरी मर्जी के खिलाफ पहले झूठा मुकदमा दर्ज किया जिससे मेरे पति की नौकरी चली गई। अब पुलिस को ढाल बनाकर परेशान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments