लिट्टीपाड़ा। विगत दो माह से कई परिवारों को अनाज नही मिलने पर ग्रामीणों ने सोमवार को गोड्डा धरमपुर नेशनल हाइवे को बड़ा कुटलो गांव के समीप सड़क जाम कर दिया,सड़क जाम तीन घंटा रहा।जिसके वजह से गोड्डा व धरमपुर की ओर जाने वाले भारी माल वाहक वाहन व यात्री बसों का लम्बी कतार लग गयी। दर्जनो यात्री परेशान होकर पैदल ही चल दिया। डीलर धारमा पहड़िया अनुसार जिन लाभुको का राशन कार्ड में तीन ही सदस्य का नाम दर्ज है, वे राशन कार्डधारी परिवार के पांच सदस्यों का अनाज की मांग कर रहा है। साथ ही जिन लाभुको ने लगातार पांच -छ माह से अनाज उठाव नही किया है। वैसे लाभुको का नाम पोर्टल से स्वतः हट गया है, वैसे परिवार भी जबरदस्ती अनाज की मांग कर रहा है। हम कहाँ से अनाज देंगे।
वही लाभुको का कहना है हम लोग कुछ नही जानते है ।राशनकार्ड डिलीट हुआ है कि नही उससे कोई मतलब नही है। सरकार हमलोगों का अनाज भेजा है। इसलिए डीलर अनाज दे। उधर सूचना मिलते ही ओपी थाना प्रभारी टिंकू रजक,एमओ लिशु टुडु व जोरडीहा पंचायत के मुखिया जोसेफ मालतो ने ग्रामीणों को समझाया कि आप सभी को अनाज दिया जाएगा,पर सरकार के नियमानुसार दी जाएगी। सड़क जाम करने से अनाज नही मिलेगा।तब जाकर ग्रामीण सड़क से हटे और परिचालन शुरू हुआ।