राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर। दुर्गा पूजा उत्सव के अवसर पर मंगलवार शाम को बजरंगबली मंदिर कमिटि के द्वारा मवेशी हाट परिसर में रावण का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित हुई। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त मृत्यंजय बर्नवाल राम बनकर रावण का पुतला दहन किया। इसके पश्चात शाम ढलते ही अहंकारी रावण का लगभग 25 फ़ीट पुतला दहन किया गया। जहां एक्सपर्ट द्वारा एक से बढ़कर एक आतिशबाजी की गई। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में दूर दराज से दर्शक पहुंचे। आदिवासी समाज के द्वारा परंपरागत नृत्य का आयोजन भी किया गया। इससे पहले कमिटी के सदस्यों के द्वारा 1 अक्टूबर को रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को उपायुक्त के हाथों एवं मंचासीन अतिथियों से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। प्रशस्ति पत्र अध्यक्ष राजेश भगत, पिंटू भगत, उत्तम साहा, विपिन यादव, लक्ष्मण साह, उज्ज्वल साह आदि को दी गई।इस कार्यक्रम में एसडीओ हरिवंश पंडित, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बीडीओ उमेश कुमार स्वांशी, इंस्पेक्ट सुनीत कुमार आदि मौजूद थे।