Homeपाकुड़एआईएमआईएम राजमहल लोकसभा सीट से पौल सोरेन को उतारेगी-समशाद आलम
Maqsood Alam
(News Head)

एआईएमआईएम राजमहल लोकसभा सीट से पौल सोरेन को उतारेगी-समशाद आलम

पाकुड़,महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष के नामों की घोषणा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-नगर थाना क्षेत्र के बाड़ी अलीगंज स्थित बस स्टेण्ड के समीप ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमिन (एआईएमआईएम) का स्वागत सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई.कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष समशाद आलम ने किया.बैठक में बतौर चीफ गेस्ट एआईएमआईएम के झारखण्ड प्रदेश महासचिव सह राजमहल लोकसभा प्रत्याशी पौल सोरेन मौजूद थे.श्री पौल को कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर गरमजोशी से स्वागत किया.सर्वप्रथम पाकुड़,महेशपुर, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष के नामों की घोषणा की गई.पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सैबूर रहमान,महेशपुर के लिए एकसाद आलम एवं पाकुडिया के लिए मौकददस आलम के नामों की घोषणा की गई.समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री सोरेन ने कहा की एआईएमआईएम के चीफ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव में झारखण्ड से छः कैंडिडेट देने का फैसला लिया है.जिसमें रांची, चतरा, गोड्डा, राजमहल आदि सीटों से कैंडिडेट खड़ा करेंगे.मजलिस हमेशा से जाति,धर्म और जात पात से उठकर चुनाव लड़ती है. मैं पिछले कई वर्षों से दिल्ली में कारपोरेट सेक्टर में काम किया हूँ,पिता जी दिल्ली में बैंकिंग सेक्टर में जॉब किये है.जबकि मेरा पैतृक गांव साहेबगंज जिला के पतना प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला हूँ लेकिन आजतक कुछ विकास हुआ ही नहीं है.ज़ब भी शहर से गांव लौटता हूँ तो ऐसा लगता है देश आजाद से पहले की स्थिति आज भी वही है.न अबतक पाकुड़ से दिल्ली के लिए डाइरेक्ट ट्रेन खुली है.जिले में एक मात्र कालेज में एम ए की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाया है.आज भी ग्रामीण मुलभुत समस्या से जूझ रहे हैं. बिजली,पेयजल,सड़क,रोजगार आदि समस्यास्या से युवा त्रस्त है.चुनाव से पहले दूसरे दल का भय दिखाकर वोट मांगी जाती है.मौके पर बसीर अंसारी,मुन्ना मुस्ताक,मोहम्मद ओबाईदुल्ला,लालचंद शेख,अंसारुल शेख,इब्राहिम शेख आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments