Homeपाकुड़शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल है जरूरी-एसडीपीओ
Maqsood Alam
(News Head)

शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल है जरूरी-एसडीपीओ

सन इलेवेन रेमोन ने डायमंड क्लब सीतापहाड़ी को 52 रनों से हराया

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़: सदर प्रखंड के चेंगाडांगा स्थित क्रिकेट मैदान में फाइव स्टार क्लब चेंगाडांगा की ओर से सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का शानदार आयोजन किया गया।उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रुप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल,समाजसेवी यार मोहम्मद,मालपहाड़ी के सब इंस्पेक्टर डीडी रवि व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखवानी उपस्थित हुए।अतिथियों का कमिटि द्वारा भव्य स्वागत किया गया।खेल का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल समेत अतिथियों ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने कहा कि क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल है.खेल में हार जीत तो लगी रहती है.हारने वाली टीम को हार से कुछ सीख मिलती है.खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. साथ ही खेल से शारिरिक विकास होता है.कहा कि किसी भी प्रकार का खेल समाज को एक साथ जोड़ने तथा भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करता है,इस तरह का खेल का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए ताकि युवाओं के साथ एक खुशहाल समाज का गठन किया जा सके।कहा कि पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब,खेलोगे-कूदोगे बनोगे खराब!’ यह कथन इस दौर में अलग ही मायने रखता हैं।कोई बच्चा अच्छा खेलता हो, मन लगाकर खेलता हो, उसका मानसिक व शारीरिक विकास बहुत अच्छा होता है।शरीर को स्वस्थ्य और मजबूत बनाने के लिए खेल बेहद जरूरी है।क्योंकि खेलने वाले कभी सुसाईड नही करेंगे।वर्तमान समय में अपने बच्चों को मोबाईल गेम की दुनिया से निकालकर हकीकत खेल की दुनिया में लाना है तभी बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे।
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रहे हैं।उद्घाटन मैच सन इलेवेन रेमोन व डायमंड क्लब सीतापहाड़ी के बीच खेला गया।डायमंड क्लब सीतापहाड़ी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सन इलेवेन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बना कर 213 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में डायमंड क्लब सीतापहाड़ी ने सभी विकेट खोकर 160 रन बना पाया। इस दौरान सन इलेवेन रेमोन टीम ने पहला मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।वही सन इलेवेन की टीम से ऋषभ सिंह ने 120 रन का योगदान दिया। ऋषभ को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस दौरान नलिन मिश्रा,सोनू आलम, नुरेज्जामान शेख,अली अकबर, जहांगीर आलम,सेब शेख,अब्दुल्ल हालिम समेत क्रिकेट टूर्नामेंट के कमेटी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments