Homeपाकुड़दिवाली में जुआ और ड्रग्स रैकेट पर रहेगी नजर- एसडीपीओ

दिवाली में जुआ और ड्रग्स रैकेट पर रहेगी नजर- एसडीपीओ

महापर्व छठ में तालाबों में किए जाएंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें दिवाली और महापर्व छठ को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। थाना प्रभारियों को पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ जुआ खेल और गैर कानूनी तरीके से नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि दुर्गा पूजा के आयोजन की तरह दिवाली पर्व भी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए प्रशासन तैयार है। पर्व में किसी भी तरीके से भाईचारा बिगड़ने या शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दिवाली पर जुआ खेल पर विशेष नजर रहेगी। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। जुआ के अड्डे में सिर्फ पैसों की हार जीत नहीं होती, बल्कि यहां अपराध की योजनाएं भी बनती है। अक्सर जुआ में हारने वाले अपराध की ओर कदम बढ़ा देते हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखना बेहद जरूरी है। अगर जुआ खेलते पकड़े गए तो किसी भी हालत में नहीं छोड़े जाएंगे। एसडीपीओ ने कहा कि अफीम, गांजा, हीरोइन या किसी भी तरह का ड्रग्स, जो गैर कानूनी तरीके से बेचे जाते हैं, इस पर भी विशेष नजर रहेगी। इन धंधों से जुड़े लोगों के लिए साफ संदेश है कि सावधान हो जाए। अन्यथा सजा भुगतने को तैयार रहे। पुलिस किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को दोबारा मौका नहीं देगी।
उन्होंने कहा कि गांव में जागरूकता कार्यक्रम भी किया जाएगा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधाईपुर गांव में हाल ही में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस तरह आगे भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा। उन्होंने कहा कि सामने छठ महापर्व भी आ रहा है। पिछले दुर्गा पूजा में विसर्जन के दौरान डूबने से मौत की घटना को लेकर पुलिस गंभीर हैं। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। तालाबों में विशेष व्यवस्था रहेगी। थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी मिलकर इस पर काम करेंगे। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि दिवाली और छठ पूजा को लेकर नाबालिग या शराब के नशे में बाइक चलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। थाना प्रभारी को बाइक चेकिंग का निर्देश दिया गया है।

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments