समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । जिले के हिरणपुर प्रखंड के मुर्गाडांगा ग्राम पंचायत अंतर्गत गणेशपुर गांव के ग्रामीणों के बीच पाकुड़ के जाने-माने एवं चर्चित समाजसेवी लुत्फ़ल हक के द्वारा 111 परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में गणेशपुर गांव के ग्राम प्रधान के अलावे इमरान अली, लुत्फ़ल हक के पुत्र वकीलउल शेख, भाई मुस्लेउद्दीन शेख आदि मौजूद थे।
इमरान अली ने बताया कि समाजसेवी लुत्फ़ल हक के सौजन्य से गणेशपुर गांव के लगभग 111 गरीब एवं बेसहारा परिवारों के बीच सूखा राशन वितरण किया गया है। सुखा राशन वितरण में 25 किलोग्राम का 1 बोरा चावल, 5 किलो आलू, सरसों तेल एक लीटर, नमक एक पैकेट, दाल 1 किलो, लहसुन एवं विभिन्न प्रकार का मसाला आदि दिए गए हैं।
उन्होंने बताया की मुर्गाडांगा पंचायत अंतर्गत गणेशपुर गांव में काफी संख्या में आदिवासी एवं अल्पसंख्यक परिवार निवास करते हैं। कारोबार ठप होने के कारण बेरोजगार हो गए हैं। जिस कारण परिवारों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसे देखते हुए समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने मदद का भरोसा दिलाया था। उसी कार्यक्रम के तहत गरीबों के बीच राशन वितरण किया गया है।