राधेश्याम @समाचार चक्र
हिरणपुर-थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गांव में बेटा और बहु ने मिलकर अपनी मां की चाकू से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित बेटा-बहु को गिरफ्तार कर लिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्र होपन टुडू एवं पुत्र बधू सलगी सोरेन ने मिलकर मां रानी हेम्ब्रम(55) को धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया।वहीं सर पर सिलबट्टे से कुचल निर्मम हत्या कर दिया गया है। घटना को लेकर मृतिका की पुत्री ढेना टुडू ने बताई की मां के साथ हिरणपुर हटिया गए थे। हटिया से लौटकर आने के बाद खाना खाकर बगल के घर गई थी। तबतक मां की चीख पुकार सुनकर सुनकर दौर कर पहुंची तो देखा कि भाई एवं उसकी पत्नी ने मिलकर मां की हत्या कर दी। बताया जाता है कि मृतिका की पति के निधन करीब पांच वर्ष पहले हो गए हैं। जिसके बाद मृतिका ने अपने तीन पुत्री को जमीन का हिस्सा बांट दिया है। जिससे बेटा-बहु नाराज चल रहे थे। हालांकि पुलिस घटना को लेकर हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। उधर, समाचार भेजे जाने तक मौके पर थाना के एसआई अनिल सिंह पुलिस बल के साथ मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रहे थे