समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की टीम को ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने झारखंड सीमा से सटे पाकुड़ के चांदपुर चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान ढाई सौ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ बिहार के भागलपुर के रहने वाले एक युवक को धर दबोचा है।जिसका अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही हैं।पुलिस ने बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से एक युवक नशीली पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर चांदपुर चेक पोस्ट सीमा के रास्ते पाकुड़ में प्रवेश करने वाला है।पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा को चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ चांदपुर चेक पोस्ट पहुंचे और चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बंगाल की ओर से आ रहा एक युवक को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई। पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के पास से ढाई सौ ग्राम नशीली पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कोई युवक ब्राउन शुगर लेकर पाकुड़ प्रवेश करने वाला है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान उक्त युवक को संदेह के आधार पर रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर ढाई सौ ग्राम ब्राउन शुगर मिला है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख रुपए है। युवक ने अपना नाम सौरभ कुमार झा (पिता- उदयकांत झा) बताया है। वह बिहार के भागलपुर जिले के बाबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जानहट हसनगंज का रहने वाला है।

पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने बताया कि मामला अनुसंधान के अंतर्गत रखा गया है। जिस युवक के पास से ब्राउन शुगर मिला है, वह कहां-कहां और किस-किस को सप्लाई करने वाला था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस कप्तान ने कहा कि युवक को जेल भेज दिया गया है। इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के द्वारा ब्राउन शुगर के साथ सप्लायर की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बना हुआ है।आम नागरिक बुद्धिजीवी वर्ग थाना प्रभारी की सराहना कर रहे हैं।
