समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर-कोटालपोखर थाना क्षेत्र के शांतिमोड़ के समीप एक दैनिक अख़बार के पत्रकार पर दिनदहाड़े सरेआम कुछ गुंडों ने हमला कर दिया.गुंडे ट्रक पर सवार होकर हरवे हथियार से लैस होकर आये थे.पीड़ित पत्रकार ओमप्रकाश साहू ने कोटालपोखर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.जानकारी के अनुसार रविवार को शाम लगभग 4:30 बजे घटित हुई जब ओमप्रकाश साहू अपने सहयोगी अनुज कुमार साहू के साथ कोटालपोखर के शांति चौक के समीप मौजूद थे।अनुज कुमार साहू को एक ट्रक चालक से कहासूनी हो गई.ट्रक चालक के गुंडों ने उनके सहयोगी को लाठी-डंडों से पिट दिया।जब ओम प्रकाश साहू ने अपना पत्रकारिता धर्म निभाते हुए सहयोगी को सहायता करनी चाही,तो गुंडों ने उन पर भी हमला कर दिया।दोनों को बुरी तरह पीटा गया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है.ओमप्रकाश के अनुसार गुंडे ट्रक संख्या डब्लू बी 65 ई 2478 से हमला करने पहुंचे थे।हमले के दौरान न केवल मारपीट की गई,बल्कि दोनों पीड़ितों के गले से चेन, पहचान-पत्र,एटीएम कार्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी छीन लिए गए।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घटना साफ तौर पर पूर्व नियोजित प्रतीत होता है क्योंकि हमलावरों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।घटना के पश्चात ओमप्रकाश ने कोटालपोखर थाना में एक लिखित आवेदन सौंपते हुऐ आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की माँग की है।
कोटालपोखर में पत्रकारों के विरुद्ध सोशल मीडिया में भी दी जा रही धमकी…
हाल के दिनों में कुछ आसामजिक किस्म के लोगों ने कोटालपोखर के पत्रकारों का छवि धूमिल करने की नियत से अश्लील पोस्ट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस संबंध में सभी पत्रकारों ने ऐसे गुंडों और असमाजिक तत्व के खिलफ जल्द ही मुकदमा दर्ज कराने की योजना है.पीड़ित पत्रकार क़ानून के जानकार के सम्पर्क में है.ऐसे गुंडे जो पत्रकार को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया में दे रहे है उनके सभी फेसबुक पोस्ट को स्क्रीन शॉट कर ली गई है.इधर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मकसूद आलम ने उक्त सारे घटना की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावाड़ी दिल्ली और थाना प्रभारी कोटालपोखर को मोबाईल फोन पर दे चुके है.