समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर -कोटालपोखर थाना क्षेत्र में ट्रेक्टरों पर ढाई सौ और साढ़े तीन सौ सीएफटी स्टोन चिप्स का परिचालन किया जाता है.ग्रामीण सड़कों से बड़े बड़े हाइवा धूल उड़ाकर पार कराया जाता है जिस कारण ग्रामीणों को जीना दोभर हो गया है.स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को आयोजित ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक में बीडीओ सह सीओ सन्नी कुमार दास के समक्ष रखी.ग्रामीणों ने कहा जिस सड़कों से हाइवा धूल उड़ाकर तेज रफ़्तार से जाती है वह सड़क ग्रामीण सड़क है.किसी भी कीमत पर परिचालन नहीं किया जाना चाहिए, परन्तु क्षेत्र के रखवाले की बदौलत और अवैध उगाही के चलते ग्रामीणों को मानसिक शोषण किया जा रहा है.बहरहाल प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने सभी स्थानीय ग्रामीणों की समसस्या को सुन हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया है और थानेदार को जाँच कर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है.बीडीओ सह सीओ ने कहा आसन्न लोकसभा को लेकर आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागु है इस लिए कोई भी ऐसा कदम नहीं उठायें जिससे आपकी कैरियर बर्बाद हो जाए.ईद और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण सम्पन्न कराना प्रशासन के साथ साथ बुद्धिजीवी और कमिटी का दायित्व बनता है.इस लिए पुलिस हर एक पहलु पर नजर बनाए हुए है. ख़ासकर जिला मुख्यालय में बनाए गए कण्ट्रोल रूम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुई है.अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का अफवाह या फेंक न्यूज़ शेयर करता है तो वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने सभी व्हाट्सएप्प ग्रुप के एडमिन को एडमिन मूड में करने का निर्देश दिया.सीओ ने बताया तीन टैंकर की खरीददारी की जा रही है. त्यौहार में जल से भरे टैंकर मौजूद रहेंगे.शराब पीकर अगर कोई भी युवा मोटरसाइकिल चलाता है तो उनपर पुलिस कार्रवाई करेगी.मौके पर पुलिस निरीक्षक,थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान,मुखिया मोहम्मद इस्तियाक,मुखिया शेरोफिना हेमब्रम आदि मौजूद थे.